जोगेंदर पुंडीर फाउंडेशन और स्वदेशी तत्त्व द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के डी जी पी ऑफिस में पुलिस जवानो को बाटे गए निःशुल्क थ्रोटेक्स स्प्रे

326

देहरादून-   जोगेंदर पुंडीर फाउंडेशन और स्वदेशी तत्त्व द्वारा श्री अशोक कुमार , डी जी पी, उत्तराखण्ड पुलिस को देहरादून पुलिस के अधिकारियो और जवानो को कोविड -19 महामारी की खिलाफ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए निःशुल्क थ्रोटेक्स स्प्रे बाटे गये। श्री जोगिन्दर पुंडीर , उपाध्यक्ष , राज्य किसान मोर्चा तथा उपेन्दर अंथवाल, निदेशक , स्वदेशी तत्त्व ऑर्गैनिकस, देहरादून द्वारा आज उत्तराखण्ड डी जी पी, उत्तराखण्ड पुलिस कार्यालय में श्री अशोक कुमार , डी जी पी से मुलाक़ात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किये।

श्री जोगिन्दर पुंडीर , उपाध्यक्ष , राज्य किसान मोर्चा और जोगेंदर पुंडीर फाउंडेशन , अध्यक्ष ने बताया कि देहरादून पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहे है. इस महामारी में उनके द्वारा सराहनीय जनता की सेवा की है। इस दौरान पुलिस के जवानो को भी संक्रमण का खतरा बना रहता है और आने वाले समय में भी उनको अपनी ड्यूटी करनी है इस सक्रमण से बचने के लिए जोगेंदर पुंडीर फाउंडेशन और स्वदेशी तत्त्व की और से आज 2000 थ्रोटेक्स स्प्रे का निशुल्क वितरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्प्रे को देहरादून एस एस पी, डॉ. योगेन्दर सिंह रावत के ऑफिस में कार्यरत जवानो को भी वितरित किया गया । इसी क्रम के फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा देहरादून के विभिन्न थानों और चौकियों में भी निशुल्क वितरण किया गया।

Also Read....  उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति का 46 वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

उपेन्दर अंथवाल, निदेशक , स्वदेशी तत्त्व ऑर्गैनिकस, देहरादून ने बताया कि थ्रोटेक्स स्प्रे एक आयुर्वेदिक स्प्रे है जिसे कि प्राकृतिक औषधिया पोधो से बनाया जाता है। इस स्प्रे को मुँह डाला जाता है जो कि मुँह अंदर और गले में जा कर कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद करता है। आयुर्वेदिक औषधि होने के
कारण इस स्प्रे का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता और पूर्णतः सुरक्षित भी है। स्वदेशी तत्त्व ऑर्गैनिकस उत्तराखण्ड में आर्गेनिक दालें , अनाज , मसाले तथा अन्य टॉइलेटेरी उत्पाद बना कर लोगो को उपलब्ध करने वाली कम्पनी है जो कि उत्तराखंड में पाए जाने वाले आर्गेनिक फसलों और पदार्थो से निर्मित की जाती है और इन्हे पुरे देश में बेचा जाता है।

Also Read....  भाजपा से पंजाबी एवं सिख समाज का मोहभंग !

इस अवसर पर श्री जोगिन्दर पुंडीर , उपाध्यक्ष , राज्य किसान मोर्चा, उपेन्दर अंथवाल, निदेशक , स्वदेशी तत्त्व ऑर्गैनिकस, तथा जोगेंदर पुंडीर फाउंडेशन के सदस्य और पुलिस के जवान भी उपस्थित रहे।

Also Read....  समग्र विकास के लिए जरूरी है ट्रिपल इंजन सरकार

LEAVE A REPLY