पैतृक आवास पहुंचा शहीद मनदीप का पार्थिव शरीर, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

463

पौड़ी-   जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए पौड़ी के सतपुली के रहने वाले मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया। इस दौरान शहीद मनदीप के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और शासकीय प्रवक्ता मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीद मनदीप को श्रद्धांजलि दी। वहीं, जवान मनदीप की शहादत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है। वे पिछले साल ही दो माह की छुट्टी पर घर आए थे। गौर हो कि, 25 जून को पौड़ी जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बिजली गिरने से शहीद हो गए थे। मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे।

Also Read....  फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने 7वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

LEAVE A REPLY