Big News गहरी खाई में गिरी कार, सतपाल महाराज ने दिए एअरलिफ्ट के आदेश

308

देहरादून-जनपद चमोली के अंतर्गत विकासखंड देवाल, रतूडा में आज सुबह एक कार गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने तुरंत उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ अशीष कुमार चौहान से बात कर कार में सवार सभी लोगों को तुरंत एअरलिफ्ट करने के आदेश दिए। आदेश के तुरंत बाद गहरी खाई में गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोगों को निकाल लिया गया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। दुर्घटना में गंभीर घायल 6 वर्षीय हर्षित को उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। दो अन्य लोगों का बेस अस्पताल श्रीनगर में इलाज चल रहा है जो की पूरी तरह का तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में 261 संस्कृत विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जनपद चमोली स्थिर देवाल ब्लॉक मैं रतूडा के समीप एक कार आज प्रातः 10:00 गहरी खाई खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और सुईया गांव से देहरादून जा रहे थे। जैसे ही दुर्घटना की सूचना देवाल ब्लाक प्रमुख दर्शन सिंह दानू को मिली उन्होंने तुरंत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को इसकी जानकारी दी।

Also Read....  बोर्ड एग्जाम के लिए जा रहे बच्चों को विधानसभा के बजट सत्र के वजह से ट्रैफिक में कोई परेशानी ना आए - ऋतु खण्डूडी भूषण

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी तुरंत उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ अशीष कुमार चौहान से दूरभाष पर बात कर खाई में गिरी कार से सभी लोगों एअरलिफ्ट करने की आदेश देने के साथ-साथ घायलों को तुरंत उपचार मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी को भी आदेशित किया। इसके तुरंत बाद खाई में गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी घायलों एवं मृतकों को निकाल लिया गया। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 6 वर्षीय हर्षित का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। इसके अलावा 2 अन्य घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है जो कि पूरी तरह से ठीक हैं।

LEAVE A REPLY