मुख्यमंत्री से मिले राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को कराया अवगत

381

देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में काशीपुर जसपुर एवं रूद्रपुर क्षेत्र के राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया।

       मुख्यमंत्री ने राइस मिलर्स की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि राइस मिलर्स के अनुरोध पर राइस क्रय क्षमता में बढ़ोत्तरी तथ अन्य समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने आवश्यक कार्यवाही हेतु सचिव खाद्य को भी निर्देश दिये है।
इस अवसर पर राइस मिलर्स एसोसिएशन के सचिन गोयल, राजेश डाबर, निकेश अग्रवाल, राजीव अर्ग्रवाल, अनिल नारंग, बरूण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

LEAVE A REPLY