नई गाइडलाइन के साथ चार-धाम यात्रा को शीघ्र शुरू किया जाए- यमुनाघाटी अध्यक्ष सोबन सिंह राणा,

435
देहरादून –  सीएम कार्यालय में  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  से शिष्टाचार भेंट और निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। *जिसमें यमुनोत्री विधानसभा के  विधायक  केदार सिंह रावत , यमुनाघाटी अध्यक्ष  सोबन सिंह राणा, गंगा घाटी अध्यक्ष  शैलेंद्र सिंह मटूडा , केदारघाटी अध्यक्ष  प्रेम गोस्वामी  और बद्रीनाथ उपाध्यक्ष  मोहन मेहता एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।*
*- नई गाइडलाइन के साथ चार-धाम यात्रा को शीघ्र शुरू किया जाए*
*- चार-धाम होटल  संचालन पूर्ण रूप से बन्द रहने के कारण बिजली एवं पानी के बिलों का भुगतान अप्रैल 2020 से मार्च 2023 तक माफ किया जाय।*
*- यमुनोत्री रोप वे (Rope Way) का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।*
*- होटल व्यवसायियों द्वारा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत  लिए गए लोन में किस्त को रोक दिया जाए और ब्याज को माफ करने की कृपा करें।*
*- होटल व्यवसाय के संचालन हेतु सभी पंजीकरण प्रमाण पत्र में मार्च 2023 तक छूट दी जाए*
*- नगर पालिका/जिला पंचायत क्षेत्रान्तर्गत के अंतर्गत आने वाले सभी भवन-कर को माफ किया जाए।*
*-चार धाम यात्रा के अन्तर्गत पड़ने वाले पर्वतीय क्षेत्र स्वतः प्रदूषण मुक्त है इसलिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से निर्गत किये जाने वाले प्रमाण पत्रों में छूट देने का आग्रह किया गया।*
*- चार-धाम यात्रा पर चलने वाले सभी फिटनिश प्रमाणित वाहनों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा अनावश्यक न रोका जाए।*
*- चार धाम होटल व्यवसायियों जिनका पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं है उन होटल स्वामियों को भी राहत पैकेज में शामिल किया जाए।*
Also Read....  पब्लिक बोली डीएम हो तो ऐसा जो जन सुविधा को बढावा के लिए रहते हैं तत्पर

LEAVE A REPLY