हल्द्वानी- पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने दुर्गा सिटी सेंटर स्थित स्पा 19 में छापेमारी की। टीम ने दो महिलाओं और तीन लड़कियों को छुड़ाकर मैनेजर को मौके से गिरफ्तार किया है। स्पा को सील कर दिया गया है। रेस्क्यू की गई युवतियां दिल्ली, दिनेशपुर और काठगोदाम की रहने वाली हैं। स्पा सेंटर चलाने वाली दो संचालक फरार हो गईं।
पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने गुरुवार को दुर्गा सिटी सेंटर स्थित स्पा 19 में छापा मारा। टीम को स्पा में आपत्तिजनक चींजे बरामद हुईं। इसके बाद स्पा सेंटर से पांच महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। जिसमें दो दिल्ली, दो दिनेशपुर और एक लड़की काठगोदाम की थी। काठगोदाम की लड़की नाबालिग प्रतीत हो रही थी, जिसके प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है लड़की की भाभी नैनीताल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में काम कर रही है। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों हाइडल गेट के पास से बंधक बनाई गई 9 लड़कियों को पुलिस ने बचाया था।
सीओ शांतनु पाराशर ने बताया स्पा 19 से रेस्क्यू की गई पांच लड़कियों में एक लड़की बीते सोमवार को हाइडिल गेट स्थित स्पा सेंटर से रेस्क्यू की गई थी। इसके बाद इन्हें वन स्टाप सेंटर में भेजा गया था, यहां से काउसलिंग के बाद इन्हें घरों को भेज दिया गया था, लेकिन यह लड़की घर न जाकर दोबारा यहां काम करने लग गई।