CRPF,द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर विश्विद्यालय वनौषधि उद्यान में  कुलपति जोशी के साथ विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के औषधीय वृक्षों को रोपित किया

401

देहरादून –  पुलिस उप महानिरीक्षक (मुख्यालय), सीआरपीएफ, बालावाला, देहरादून द्वारा भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर विश्विद्यालय वनौषधि उद्यान में  कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी के साथ विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के औषधीय वृक्षों को रोपित किया गया। साथ ही निकट भविष्य में सीआरपीएफ द्वारा विश्वविद्यालय के सहयोग से जन सामान्य के प्रदर्शन हेतु “जनोपयोगी वन उद्यान” विकसित किए पर भी सहमति व्यक्त की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर उत्तम कुमार शर्मा, निजी सचिव  चंद्रमोहन पैन्यूली एवम् अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे..

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

 

LEAVE A REPLY