नई दिल्ली/देहरादून- भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से भेंट कर काबुल व कंधार में रह रहे उतराखंड के निवासियों को तत्काल वापिस लाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में रह रहे लोगों के परिजन चिन्तित है। श्री गौतम ने कहा कि विदेश राज्य मंत्री ने भरोसा दिलाया की अफगानिस्तान में रह रहे सभी लोग सुरक्षित है और भारत सरकार के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि सरकार की स्तिथि पर पूरी नज़र है और लोगों की सकुशल वापसी के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। रेस्क्यू में लगी एजेंसी भी अफगानिस्तान में वहां की एजेन्सियो के संपर्क में है।