सहसपुर ब्लॉक में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया – NRLM & SVEP

235

देहरादून /सहसपुर –  आज सहसपुर ब्लॉक में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे NRLM के अंतर्गत संचालित प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के मेंटर श्री चंद्रजीत जी के द्वारा उद्यमियों को चैक एवम ट्रेनिंग प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय PD श्री विक्रम सिंह जी आमंत्रित रहे
साथ में विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा नेगी जी रही
अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी श्रीमती शकुंतला शाह जी रही
आयोजक NRLM रहा जिसमे NRLM के ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री जितेन्द्र तिवारी जी
और SVEP के मेंटर श्री चंद्रजीत जी ने बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया

Also Read....  हर साल 'जनजातीय विज्ञान महोत्सव' आयोजित किया जाएगा, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की घोषणा

SRP गीता मौर्य द्वारा 2014से ब्लॉक द्वारा NRLM की शुरुआत होने से आज तक की प्रगति की शुभकामनाएं दी गई
और NRLM के माध्यम से SVEP के द्वारा जितनी महिलाओं को रोजगार मिला सबको बधाई दी गई
इस कार्यक्रम में आस्था क्लस्टर लेबल फेडरेशन की अध्यक्ष अलका जोशी
सचिव सीमा सेमवाल कोषध्यक्ष सुधा बरथवाल
IPRP गीता नेगी ,राखी ठाकुर ,एवम नंदा नेगी
उपस्थित रहे

Also Read....  जनहित से जुड़े विषयों पर लेटलतीफी नहीं बर्दाश्त, डीएम एक्ट में होगी कार्यवाहीः डीएम

साथ में समूहों की बहुत महिलाएं उपस्थित रही
आज इसी कार्यक्रम में सहसपुर में CSC सेंटर खोलने हेतु समूहों की महिलाओं को प्रत्येक गांव से एक महिला को डिवाइस भी वितरित की गई

Also Read....  उत्तराखंड में निर्मित फिल्म "ड्यू ऑफ डेविल्स" का पोस्टर लांच हुआ।

 

 

LEAVE A REPLY