अल्मोड़ा देहरादून – अंकित रावत का जन्म 20 मार्च 1999 माता श्रीमती विमला देवी एवं पिताजी श्री कैलाश सिंह रावत जी के घर ग्राम = कनरै, पपोली, पोस्ट-मासी, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड में हुआ
परिवार = अंकित के परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन भी है।
अंकित एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। अंकित के माता-पिता ने अपने बच्चों के पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंकित का पैतृक गांव कनेरै पपोली हे। जो कुमाऊं के जिला अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के तहसील चौखुटिया विधानसभा क्षेत्र द्वारा हार के अंतर्गत आता है।
शिक्षा = बचपन से ही अंकित पढ़ाई लिखाई में काफी तेज रहा है। उसकी पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय N T P C बदरपुर, नई दिल्ली में हुआ। B.Com की पढ़ाई भी दिल्ली से चल रही है।
व्यवसाय = अंकित रावत उत्तराखंडी गीतों में अभिनय करते हैं। वह तीन लघु फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। अंकित को बचपन से अभिनया और मॉडलिंग का शौक था। इस शौक के चलते वह धीरे-धीरे इंडस्ट्री में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने 12 गानों में अपना हुनर प्रदर्शित किया है। जल्द ही उनकी लघु फिल्म आने वाली है।
और वह रोहित चौहान, मीना राणा, सौरव मैथानी, धनराज सौर्य, अमित खेर, और राज टाइगर जैसे गायकों के साथ काम कर चुके हैं।
Hobbies – शौक
अंकित को क्रिकेट का बहुत शौक था। और साथ ही वह बताते हैं बचपन में वह बहुत शरारती थे। और जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई। वैसे उनका यह क्रिकेट का शौक एक्टिंग में बदल गया जो कि आज पूरा उत्तराखंड देखी रहा है।
Hit Songs – कुछ हिट गाने।
भामा मेरी, दिल की किताब, बचपना को प्यार, धन सिंह की गाड़ी, कब होलू मिलन, अलबेली अन्य।
अंकित रावत को पहला गाना संकल्प बुरांश की तरफ से मिला जो कि उनका पहला उत्तराखंडी सॉन्ग था। उसके बाद वो दिखे दिल की किताब गाने में जोकि रंगरा प्रोडक्शन से था। उस गाने के बाद वह बहुत लोकप्रिय युवा और यूवीतीयो के बीच बाकी और प्रोडक्शन हाउस के बीच में यहां से उनका टर्निंग प्वाइंट
शुरू हुआ इसके बाद उन्होंने कई गाने अलग-अलग प्रोडक्शन के साथ काम किया और उत्तराखंड के जाने-माने सिंगरों की आवाज पर अभिनय करके लाखों दर्शकों का दिल जीता