लक्कीस क्लब प्रोडक्शन की लघु फिल्म “सलाह दूसरों के लिए ” का विमोचन

370

देहरादून-   लक्कीस क्लब प्रोडक्शन, आपको यह सूचना देते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी लघु फिल्म “सलाह दूसरों के लिए” का विमोचन, देहरादून प्रेस क्लब में दिनांक 11/09/2021 को प्रात: 10:00 बजे, निर्धारित हुआ है।

“सलाह दूसरों के लिए” जहां कॉमेडी का पुट लिए हुए हैं, वही व्यंग्यात्मक शैली में, सामाजिक जागृति का संदेश देती है। फिल्म आम आदमी की जीवन शैली से सीधे रूप में जुड़ी है।

Also Read....  "कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड" ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

“लक्कीस क्लब प्रोडक्शन” के बैनर तले बनी लघु फिल्म “सलाह दूसरों के लिए” का निर्देशन लकी ने किया है। मुख्य कलाकारों की भूमिका में अनुज पंडित, राजेश शर्मा, शिवकुमार, गिरीजा सेमवाल,राजीव रोहिला, शैलेन्द्र पाण्डेय, अनुज नॉटियाल,नितिन रोशन,अली आदी रंग जमाते दिखते हैं। गीत/संगीत महितोष मैठाणी का है। गीत को उदयीमान गायक ऋषि ने आवाज दी है।
फोटोग्राफी डायरेक्टर पी के आंगरा, लेखक और निर्देशन लक्की सिंह तथा प्रोड्यूसर लक्ष्मी रामगढ़िया हैं।
मुख्य अतिथि डॉ पुरुषोत्तम दत्त कंडवाल, व विशिष्ट अतिथि नाट्य भूषण डॉ अनुज राजपूत जी हैं।
आप से करबद्ध प्रार्थना है कि कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की कृपा करें।

Also Read....  बाड़ाहाट के विकास को लेकर किशोर ने जो वायदे किए वह सब मेरे : मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY