उत्तरखण्ड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, ने लिया टिहरी,उत्तरकाशी,हरिद्वार के कलाकारों का ऑडिशन

387

देहरादून –    सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा आज दिनांक 15 सितम्बर, 2021 से प्रदेश के गढ़वाल मण्डल के जनपद-टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार के कलाकारों का ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संबंधित जनपदों के लगभग 20 सांस्कृतिक दलों द्वारा सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों का

प्रस्तुतीकरण किया गया। 16 सितंबर को जनपद चमोली, पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग के सांस्कृतिक दलों का प्रस्तुतीकरण होगा जबकि 17 सितंबर को देहरादून जनपद के रायपुर एवं विकासनगर विकासखंड के सांस्कृतिक दलों का प्रस्तुतीकरण होगा तथा 18 सितंबर को चकराता, त्यूनी एवं कालसी विकासखंड के कलाकारों का प्रस्तुतीकरण होगा।

Also Read....  आपदा राहत कार्यों के लिए सत्संग संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की 1 करोड़ की सहयोग राशि


इस अवसर पर सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने कहा है कि चयनित दलों के दल नायकों के लिए विभाग द्वारा शीघ्र ही एक कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। जिसमें उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों पर आधारित स्क्रिप्ट दी जायेगी, ताकि आगामी अक्टूबर से प्रदेश में संचालित योजनाओं का व्यापक जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत इन दलों के माध्यम से अपनी विधाओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि स्थानीय बोली में भी इन दलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।

Also Read....  Indo-Norwegian Information and Cultural Forum Honors Padma Shri Dr. Sanjay in Oslo

सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन में निर्णायक मण्डल में कार्यक्रम में महानिदेशक- श्री रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक, सूचना विभाग, श्री के.एस.चौहान, विख्यात लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, पद्मश्री श्री लीलाधर जगूड़ी, श्री नरेन्द्र शर्मा, भारतखण्डे संगीत महाविद्यालय, डॉ. संतोष आशीष, सहायक निदेशक पी.आई.बी., भारत सरकार, श्री अनिल भारती, आकाशवाणी आदि उपस्थित थे।

Also Read....  उत्तराखण्ड पुलिस और बजाज फाइनेंस ने रूड़की में डिजिटल धोखाधड़ी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

LEAVE A REPLY