जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के नये श्रृंगार गीत “आख्यु की भाँउ” का लोकार्पण

514

देहरादून –   जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के नये श्रृंगार गीत “आख्यु की भाँउ” का लोकार्पण हुआ। इस गीत में उनका साथ दिया है। लोक गायिका मीना राणा ने प्रीतम भरतवाण और मीना राणा का यह गीत बहुत ही सुरीली धुन में कम्पोज करके बनाया हुआ है। जो बेहद कर्ण प्रिय है। इस गीत को प्रीतम भरतवाण ने ही लिखा एवं धुन भी बनायी।

Also Read....  Indo-Norwegian Information and Cultural Forum Honors Padma Shri Dr. Sanjay in Oslo

कार्यक्रम में लोकार्पण मुख्य अतिथि समाज सेवी दिल्ली सुप्रीम कोट अधिवक्ता संजय दरमोडा ने किया। इस अवसर पर प्रीतम भरतवाण, मीना राणा व किसन बर्गोट तथा सह निर्माता भगवान पंवार, संगीत संचालक सागर शर्मा, वरिष्ठ संगीतकार संजय कुमोला, वीडियो निदेशक सैण्डी गुसाई ऐडिट नवी बर्तवाल, संयोजक अकिता चौहान, ऐक्टर नताशा शाह उपस्थित रहे। गीत के मुख्य निर्माता उतम पंवार, ज्योति फिल्मस् है।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा का किया शुभारंभ

LEAVE A REPLY