मातृभूमि सेवा पार्टी एक नाम, एक पार्टी नहीं बल्कि एक मुहीम है, जो उत्तराखंड की आम जनता द्वारा शुरू की गयी – सुधीर नेगी

852

देहरादून –  २६ सितम्बर उत्तराखंड की राजनीति की तारिक में एक बदलाव के रूप में गिनी जाएगी क्योंकि उत्तराखंड की आम जनता द्वारा शुरू की गयी एक बदलाव की लहर ने आज एक राजनैतिक पार्टी के रूप ले लिया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुधीर नेगी ने शहीद स्मारक पर उत्तरखंड के शहीद को श्रन्दाजलि अर्पित कर के बदलाव रैली निकली जो शहीद स्मारक से प्रेस क्लब तक हुई. जहां पपरमाटूभूमि सेवा पार्टी रराष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया के समक्ष अपने पार्टी का उद्देश्य रखे और मीडिया कर्मियों को बताया की पार्टी का उद्देश्य क्या है और पार्टी का निर्माण कैसे हुआ.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया मातृभूमि सेवा पार्टी एक नाम, एक पार्टी नहीं बल्कि एक मुहीम है, जो उत्तराखंड की आम जनता द्वारा शुरू की गयी है, मातृभूमि सेवा पार्टी बदलाव का एक मूवमेंट है जो प्रदेश का हर पहाड़ी लाना चाहता है पर २० सालों तक उसको कोई आवाज नहीं मिली। मातृभूमि सेवा पार्टी वो आवाज बनेगी, जो विधानसभा मैं बैठे नेताओ तक पौंहचेगी और उत्तराखंड में तरक्की और खुशाली लाएगी

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

हम कोई एक्स पॉलिटिशियन नहीं है , नहीं ही हम सत्ता लोभी है, हम तोह आप जैसे ही आम पहाड़ी है, जो कभी रोजगार के चक्कर में, विकास की आस लिए सरकार से गुहार करते रहे, अगर पिछले २० सालों में हमारी चुनी हुई सरकारें पहाड़ के लिए १०% भी काम करती तोह हमे ये पार्टी बनाने जो जरूरत भी नहीं होती, पर अफ़सोस उत्तराखंड बनने के बाद से अब तक सरकारें केवल पहाड़ को लूटने के लिए बानी है, सत्ता में बैठे रहना ही इनका मकसद है, आम जनता से तोह ये कोसों दूर है तोह भले विकास क्या ही करते ये हम सब जानते है

Also Read....  बाड़ाहाट के विकास को लेकर किशोर ने जो वायदे किए वह सब मेरे : मुख्यमंत्री

मातृभूमि सेवा पार्टी का उदेश है पहाड़ में बदलाव लाना , आम जनता में ये चेतना जगाना चाहते है की वो उठे और सवाल करें की हमने क्यों आपको अपना नेता चुना और आपने पिछले २० साल में क्या किय। हम चाहते है लोग अपने वोट की ताकत पहचानें और बदलाव की मांग करे।
हमारी पार्टी के पांच एहम मुद्दे है जिसको लेके हमने ये मुहीम शुरू की है
भू कानून
रोजगार
उच्च शिक्षा
सवास्थ
स्थाई राजधानी – गैरसैण

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

अंत में पार्टीअध्यक्ष ने उत्तराखंड के सभी लोगो सेआवाहन किया की मातृभूमि सेवा पार्टी के बदलाव मुहीम का हिस्सा बनें और उत्तराखंड को नन की बदलाव की राजनीती की शुरुवात करें. आओ हम सुब मिलके एक सुनहरे भविष्य की नीव रखें

LEAVE A REPLY