द ब्लिस ज्वैलरी शो रूम का भव्य शुभारम्भ

336

देहरादून  –  8 अक्टूबर न्यू कैंट रोड पर शुक्रवार को ‘द ब्लिस ज्वैलरी हब’ का शुभारम्भ प्रख्यात बालीवुड अभिनेत्री श्रुति पंवार ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शहर में यह अपने तरह का एक्सक्लूसिव शो रूम है। यहां पर ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बेहद आकर्षक दाम में फैशन ज्वैलरी कलेक्शन को पेश किया गया है। जो कि हर आयु वर्ग की महिलाओं को निश्चित जी लुभाएगी । ऐसे शो रूम की देहरादून में बहुत ही आवश्यकता थी।

Also Read....  एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने क्रिटिकल शील्ड और एक्सीडेंट केयर राइडर्स के साथ नया सुपर कैश सुप्रीम प्लान लॉन्च किया

कार्यक्रम का संचालन आरजे देवांगना ने किया। उन्होंने समारोह में पहुंचे लोगों का खूब मनोरंजन किया। ग्राहकों को शुभारम्भ के अवसर पर विषेष तोहफे के रूप में दस हजार रुपये की खरीद पर एक सोने का सिक्का उपहार स्वरूप दिया जा रहा है।

Also Read....  "कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड" ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

शो रूम के स्वामी अनूप कुमार गुप्ता एवं व्यवसायिक प्रमुख कोमल पंखुड़ी ने बताया कि उनकी पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी की विकल्प हमारी फैशन ज्वैलरी को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है साथ ही यह बेहद लुभावने दाम पर उपलब्ध है। इस वजह से यह ग्राहकों के बजट में रहते हुए उन्हें एक स्टाइल व एलिगेस लुक प्रदान करने में सक्षम है।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

LEAVE A REPLY