Big News पटेल नगर पुलिस ने मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का फिर किया खुलासा , 02 लोगों को किया गिरफ्तार,

377

Dehradun – वर्तमान में  जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा जनपद अवैध कार्य करने वालो के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

जिस क्रम में दिनांक 08/09-10-2021 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक  प्रदीप कुमार राणा को मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान के अन्दर कुछ व्यक्तियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का कार्य चल रहा है । सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय *श्रीमती सरिता डोबाल* व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर *श्री हिमांशु वर्मा* के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार राणा थाना पटेलनगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसके पश्चात पुलिस गें द्वारा ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान के निकट पहुचकर सूचना की सत्यता हेतु आरक्षी श्रीकान्त ध्यानी को प्राइवेट कपड़ो में मकान के अंदर भेजा गया। कुछ समय पश्चात आरक्षी द्वारा अपने फ़ोन से मिस कॉल कर टीम को अंदर आने का इशारा किया गया।जिस पर पुलिस टीम द्वारा मकान के प्रथम तल पर बने एक कमरे के दरवाजे को धक्का देकर खोल कर अन्दर प्रवेश किया। कमरे के अंदर एक महिला आपत्तिजनक स्थिती में पाई गई तथा कमरे में आपत्तिजनक वस्तु पायी गई। दूसरे कमरे में 02 पुरुष जयपाल सिंह राणा व मो0 साजिद व 02 अन्य महिलाये पायी गई। दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कमरे में अनैतिक देह व्यापार कराया जाना स्वीकार किया गया। दोनो व्यक्तियों के अनैतिक देह व्यापार से कमाये गए 15000 रुपये बरामद हुए तथा कमरे से आपत्तिजनक वस्तुये बरामद हुए। मौजूद दोनो महिलाओ द्वारा बताया कि जयपाल व मो0 साजिद द्वारा उनको काम दिलाने उनके गरीबी का फायदा उठाकर अवेध देह का काम कराया जा रहा था ।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार मे गिरफ्तार किया गया । पीड़ित को छोड़ा गया। उक्त संबध अभियुक्तगणों के विरूद्व कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0 525/2021 धारा 3/4//6/7 अनैतिक देह व्यापार अधि0 1956 पंजीकृत किया गया । जिनको आज मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

Also Read....  समग्र विकास के लिए जरूरी है ट्रिपल इंजन सरकार

*पूछताछ का विवरण*

दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया कि वे दोनों गरीब घर की लड़कियों को उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर काम दिलाने के बहाने अपने पास किराये के मकान पर रख लेते है। फिर उनको रुपयों का लालच देकर व जबरदस्ती कर देह व्यापार करवाते आ रहे है। जिसके लिए हम दोनों ग्राहकों को अपने किराए के मकानों पर व ग्राहकों की मांग पर उन्हें अलग-अलग होटलों पर भेजते हैं । जिसके एवज में हम ग्राहकों से 1500 से ₹2000 लेते हैं तथा लड़कियों को उसके हिस्से की आधा रुपया देते हैं। लड़कियों को होटल ले जाने के लिए मोहम्मद साजिद अपनी कार डिजायर का प्रयोग करता है । पिछले छह-सात महीने से हम इस मकान में रह रहे थे। मकान मालिक बाहर रहता है। जिसका फायदा उठाकर हम मकान में छुप छुपा कर देह व्यापार का कार्य करवाते हैं । लड़कियों से पूछने पर उनके द्वारा बताया कि जयपाल व मोहम्मद साजिद के द्वारा उनको काम दिलाने के लिए अपने यहां किराये के मकान पर रखा था। जिनसे दोनों ने पैसे का लालच देकर व जबरदस्ती कर देह व्यापार का कार्य कराया जा रहा था। वे सभी गरीब परिवार की हैं, जिनके परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। देह व्यापार में उन्हें प्रत्येक ग्राहक से कमीशन काटकर ₹1000 मिलते थे । बाकी रुपए दोनों व्यक्ति जयपाल व साजिद अपने पास रख लेते थे।

Also Read....  भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के रोड शो में उतरा जन सैलाब

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- जयपाल सिंह राणा उर्फ गौरव पुत्र जीत सिंह राणा निवासी हिन्डवाल गांव थाना चम्बा जनपद टिहरीगढवाल उम्र -29 वर्ष
2- मौ0 साजिद पुत्र इसरार निवासी सिहाली जागीर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र -23 वर्ष ।

Also Read....  विजन पत्र जारी करने के लिए विजन के साथ अनुभव भी है: रविन्द्र सिंह आनन्द

*बरामदगी का विवरण*

1- अभियुक्त जयपाल सिंह राणा से बरामद 2000/-रू
2- मौ0 साजिद से बरामद 13000/-
3- अप्पतिजनक वस्तुये
4- एक कार डिजायर सफेद रंग न0 UK07TB-6658(टैक्सी ) ।

*पुलिस टीम*
1- श्री प्रदीप कुमार राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- श्री कुन्दन राम व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- उ0नि0 श्री विवेक राठी चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4- उ0नि0 योगेश दत्त कोतवाली पटेनलगर जनपद देहरादून ।
5- विनयता चौहान म0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6- कानि0 1753 उमेश कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7- कानि0 1283 नसीम खान कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
8- म0कानि0 1018 रूपा चौधरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
9- म0कानि0 1529 कविता कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
10- कानि0 370 श्रीकान्त ध्यानी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

LEAVE A REPLY