Breaking News मलवे मे फंसी कार, SDRF ने कार सवार दो युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

392

पौड़ी /सतपुली  –  18 अक्टूबर की रात्रि , SDM तहसील सतपुली से, SDRF रेस्क्यू टीम को सूचित किया कि हंस फाउंडेशन अस्पताल के पास एक वाहन मलवे मे फंसा है, जिसमे कुछ व्यक्ति सवार है, जिसे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर आरक्षी सतेन्द्र सिंह के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
रेस्क्यू टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन एक कार थी जिसमे 02 युवक 1- कल्याण सिंह पुत्र श्री बहादुर उम्र 33 निवासी हैडाखोली व 2- राहुल पुत्र विकास उम्र 32 निवासी झडकडी कुडिगांव सतपुली, सवार थे, जो कि हंस फाउंडेशन अस्पताल से अपने घर की ओर जा रहे थे। रास्ते मे अत्यधिक वर्षा के कारण उक्त वाहन एक गदेरे से मलवा की चपेट मे आ गया, जिससे दोनो युवक मलवे मे फंस गये। समय रहते SDRF देवदूत बन कर पहुची।
रेस्क्यू टीम द्वारा बिना समय गवाये घटनास्थल से उक्त व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला गया।

Also Read....  आईआईटी रुड़की ने युवा संगम चरण 5 के लिए ध्वज-प्रक्षेपण समारोह आयोजित किया

SDRF रेस्क्यू टीम आरक्षी सतेन्द्र सिंह के हमराह आरक्षी दिनेश चंद, आरक्षी रामनरेश चौहान,आरक्षी जितेन्द्र सिंह व आरक्षी मुकेश रावत शामिल रहे।

LEAVE A REPLY