ब्रेकिंग नैनीताल छ्ड़ा से खैरना गरम पानी तक SDRF व NDRF टीमों द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया

223

नैनीताल –   20 अक्टूबर को पोस्ट खैरना से SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा छ्ड़ा मे फंसे लोगों को गरम पानी नैनीताल सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है ।

Also Read....  तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने 2024 की कक्षा के लिए स्नातक समारोह किया आयोजित

जिसमे NDRF व SDRF टीमों द्वारा सयुक्त अभयान चलाया जा रहा है।
SDRF रेस्क्यू टीम पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के हमराह टीम मय उपकरणो के साथ रेस्क्यू कर रही है।

Also Read....  निजी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भी दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए

लगभग 25 लोग है जो कि छ्ड़ा मे फंसे हुये थे ,लगभग 2.5 किमी0 रास्ता भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है,जहां से SDRF व NDRF द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर सबको सुरक्षित करते हुए छड़ा से गरम पानी लाया गया।

Also Read....  देहरादून जिलाधिकारी के प्रयास से राजधानी वासियों को मिल रही है ईवी चार्जिंग की सुविधा

LEAVE A REPLY