ब्रेकिंग नैनीताल छ्ड़ा से खैरना गरम पानी तक SDRF व NDRF टीमों द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया

267

नैनीताल –   20 अक्टूबर को पोस्ट खैरना से SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा छ्ड़ा मे फंसे लोगों को गरम पानी नैनीताल सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है ।

Also Read....  सूचना विभाग में 6 कार्मिक हुए पदोन्नत, DG सूचना बंशीधर तिवारी ने दी बधाई

जिसमे NDRF व SDRF टीमों द्वारा सयुक्त अभयान चलाया जा रहा है।
SDRF रेस्क्यू टीम पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के हमराह टीम मय उपकरणो के साथ रेस्क्यू कर रही है।

Also Read....  अमित शाह की अध्यक्षता में सहकारिता मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड के सहकारिता मत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए सुझाव और बताई प्रदेश की सहकारी उपलब्धियां

लगभग 25 लोग है जो कि छ्ड़ा मे फंसे हुये थे ,लगभग 2.5 किमी0 रास्ता भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है,जहां से SDRF व NDRF द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर सबको सुरक्षित करते हुए छड़ा से गरम पानी लाया गया।

Also Read....  अंतरिक्ष प्रौधोगिकी एवं उसके अनुप्रयोगों पर राज्य स्तरीय अंतरिक्ष सम्मेलन का आयोजन इसरो के सहयोग से किया गया

LEAVE A REPLY