ब्रेकिंग नैनीताल छ्ड़ा से खैरना गरम पानी तक SDRF व NDRF टीमों द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया

307

नैनीताल –   20 अक्टूबर को पोस्ट खैरना से SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा छ्ड़ा मे फंसे लोगों को गरम पानी नैनीताल सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है ।

Also Read....  ड्रग्स के विरूद्ध जिला प्रशासन का एक्शन जारी; ग्राफिकएरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में 150 छात्र/छात्राओं की रैंडम टेस्टिंग

जिसमे NDRF व SDRF टीमों द्वारा सयुक्त अभयान चलाया जा रहा है।
SDRF रेस्क्यू टीम पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के हमराह टीम मय उपकरणो के साथ रेस्क्यू कर रही है।

Also Read....  गोल्ज्यू कॉरिडोर का भ्रमण : मुख्य सचिव ने विकास कार्यों की प्रगति की ली समीक्षा

लगभग 25 लोग है जो कि छ्ड़ा मे फंसे हुये थे ,लगभग 2.5 किमी0 रास्ता भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है,जहां से SDRF व NDRF द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर सबको सुरक्षित करते हुए छड़ा से गरम पानी लाया गया।

Also Read....  राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की मांग: उत्तराखंड में फर्जी निवास और जाति प्रमाणपत्र बनाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई, स्पेशल जांच कमेटी का गठन हो

LEAVE A REPLY