Big News कोटद्वार में SDRF ने रिकवर किया अज्ञात शव

203

जनपद पौड़ी गढ़वाल  –   कोटद्वार में लालपुल बद्रीनाथ मार्ग पर खोह नदी में एक शव दिखाई देने पर। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना जिला पुलिस को दी गयी। थाना कोटद्वार द्वारा उक्त सूचना पर SDRF को बुलाया गया।

Also Read....  तहसील, थाना, अवर न्यायालय से थकहार बुजुर्ग दम्पति पंहुचे डीएम न्यायालय; पहली सुनवाई में ही निर्णय

SDRF टीम द्वारा कठिन परिस्थितियों में उक्त शव को नदी से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

अभी शव की शिनाख्त नही हो पाई है। शिनाख्त के लिए आवश्यक कार्यवाहि प्रचलित है।

Also Read....  फ्लो उत्तराखंड द्वारा ‘महिलाओं के नेतृत्व में ब्रांडिंग और व्यवसाय विकास’ पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित

LEAVE A REPLY