Big News कोटद्वार में SDRF ने रिकवर किया अज्ञात शव

239

जनपद पौड़ी गढ़वाल  –   कोटद्वार में लालपुल बद्रीनाथ मार्ग पर खोह नदी में एक शव दिखाई देने पर। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना जिला पुलिस को दी गयी। थाना कोटद्वार द्वारा उक्त सूचना पर SDRF को बुलाया गया।

Also Read....  लोेकहित में जिला प्रशासन का बड़ा निर्णय; संडे बजार शिफ्टिंग आदेश जारी

SDRF टीम द्वारा कठिन परिस्थितियों में उक्त शव को नदी से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

अभी शव की शिनाख्त नही हो पाई है। शिनाख्त के लिए आवश्यक कार्यवाहि प्रचलित है।

Also Read....  महाराज ने चौबट्टाखाल को दी 26 करोड़ की सौगात, पीएमजीएसवाई स्टेज-4 के अन्तर्गत 10480.49 लाख की लागत के 11 मोटर मार्गो को भी मिली स्वीकृति

LEAVE A REPLY