Big Breaking चकराता में बायला गाँव में बड़ा हादसा, 13 लोगो की मौत, 02 घायलों को SDRF ने पहुँचाया अस्पताल।

509

Dehradun –  जनपद देहरादून के चकराता में बायला गाँव में बड़ा हादसा, 13 लोगो की मौत, 02 घायलों को SDRF ने पहुँचाया अस्पताल।

आज दिनाँक 31 अक्टूबर को थाना चकराता से SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि त्यूणी से विकासनगर आते समय एक यूटिलिटी वाहन बायला गांव के करीब अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गया है। उक्त वाहन में 15 लोग सवार थे।

Also Read....  जनसमस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी विधायकों से निरंतर संवाद करेंः सीएम

सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पोस्ट चकराता से SDRF रेस्क्यू टीम HC योगेंद्र भंडारी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई तथा पोस्ट बड़कोट टीम को भी अलर्ट दशा में रखा गया।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने सारकोट की नव निर्वाचित युवा प्रधान प्रियंका को दी बधाई

घटनास्थल पर 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी, तथा 02 लोग घायल थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा 13 मृतकों के शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया

Also Read....  INTEGRATED HIMALAYAN MOTORCYCLE EXPEDITION-II (I-HiMEx-II) – 2025

LEAVE A REPLY