कुमाँऊ में भीमताल सीट से जतायी दावेदारी – वरिष्ट नेता सुरेश चन्द्र आर्य

553

देहरादून –   प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ट नेता सुरेश चन्द्र आर्य ने कहा वो अपने छात्र जीवन से ही समाज सेवा में लगे हुए हैं।आने वाले चुनावों में भीमताल सीट पर दावेदारी जता रहे हैं।काँग्रेस पार्टी में रहकर लँबे समय तक समाज सेवा की,बर्तमान में वो किसी भी दल से टिकट के दावेदार नहीं हैं।बी एस सी,बी एड,एम ए,तक शिक्षित सुरेश बताते हैं।उन्हें नारायण दत्त तिवारी जी के साथ भी कार्य करने का मौका मिला और पार्टी टिकट पर एक बार चुनाव लड़ने का मौका मिला,पूर्व विधायक खटीमा रहे,सुरेश लाल  उत्तर प्रदेश के दौर में विधायक रह चुके हैं।और अपने क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य ,और सड़कों के लिए निरन्तर प्रयास करते रहे हैं।और आज भी इस उम्र में लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं।

Also Read....  उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति का 46 वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

LEAVE A REPLY