ब्रेकिंग पिथौरागढ़-सीरोला में लापता हुए युवक के शव को SDRF ने किया गहरी खाई से बरामद।

347

Pithoragarh – SDRF को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि थाना थल क्षेत्र में एक युवक मय अल्टो कार सहित दिनांक 01/12/21 से लापता है। जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तत्काल सर्चिंग हेतु घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

Also Read....  Good News योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

SDRF टीम के घटनास्थल पर पहुंचने पर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि दिनांक 01 दिसंबर 2021 को अपने घर से शादी समारोह में जा रहा था। सिरोला के समीप पहुंचकर वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया।

Also Read....  कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए लगभग 70 मीटर गहरी खाई में से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को ढूंढ निकाला। उक्त युवक भोपाल सिंह ऐरी पुत्र श्री हयात सिंह उम्र- 31वर्ष, पता- मुवानी थल पिथौरागढ़ का शव वाहन के अंदर ही था। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन को काटकर शव को बाहर निकाला व बॉडी बैग में डालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाने के बाद सिविल पुलिस को सुपर्द किया गया।

Also Read....  देवभूमि उत्तराखंड ने हमेशा से तिब्बती समाज को प्रेम, सम्मान और सुरक्षा प्रदान की - मुख्यमंत्री धामी

LEAVE A REPLY