ब्रेकिंग जय महाभारत पार्टी का देवभूमि उत्तराखंड में 70 सीट पर चुनावी बिगुल – जोशी

784

Dehradun –  जय महाभारत पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान श्री अनंतविष्णु देवा प्रभु जी ने आज देहरादून में प्रेस वार्ता मैं संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जय महाभारत पार्टी उत्तराखंड के सभी विधानसभाओं में अपने उम्मीदवारों को जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतारेगी व13 महीनेकिसानों द्वारा किए गए आंदोलन पर विजय की भी मुबारकबाद दी जो कि पूरे भारत के लिए लाभदायक होगा प्रभु जी ने अपने नौ सूत्रीय एजेंडे में कहा कि हम सभी किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देंगे बीजों के लिएजिसकी तय सीमा नहीं होगी देवभूमि को सुंदर रखने के लिए नदियों में मिलने वाला प्रदूषित पानी को पूर्ण रूप सेरोक लगाई जाएगी वा देवभूमि में रहने वाले सभी को शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा फ्री में दिया जाएगा जिससे वह तरक्की कर देवभूमि का नाम रोशन कर सकें जिला स्तर पर एंबुलेंस देना और महिला सुरक्षा योजना बेरोजगारों को रोजगार देना क्षेत्र वासियों का बीमा करना खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकना बढ़े हुए दामों परअंकुश लगाना सभी विद्यार्थियों को बिना भेदभाव के स्कॉलरशिप देना स्कूल एवं कॉलेजों का निर्माण करवाना खेलों को बढ़ावा देना हर गांव का यातायात सेवा को पहुंचाना आज भी यातायात सेवाओं का अभाव है प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रभु जी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जोली खोसला उत्तराखंड के कोऑर्डिनेटर जीडी जोशी और खड़क सिंह फर्त्याल भी मौजूद थे

Also Read....  भगवान के भोग (प्रसाद) को पवित्रता के साथ बनाया जाए: महाराज

 

LEAVE A REPLY