ब्रेकिंग पिथौरागढ़- औलाधार में खाई में गिरा केन्टर, SDRF ने शव को किया रिकवर।

383

Pithoragarh –  देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि थल थाना क्षेत्र पिथौरागढ़ में औलाधार नामक जगह पर एक केन्टर खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

Also Read....  धामी सरकार ने चार वर्षों में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए: महाराज

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट पिथौरागढ़ से उपनिरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उपरोक्त वाहन में एक युवक था। वाहन संख्या UK 05 CA1633 के अनियंत्रित हो जाने के कारण 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया l

Also Read....  भारत सरकार के विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल ने 1000 मेगावाट के टिहरी पीएसपी की दूसरी यूनिट(250मेगावाट) की सीओडी प्रक्रिया सफलतापूर्वक शुरू की-टीएचडीसीआईएल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की

एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों में उक्त युवक की सर्चिंग की गई, सर्चिंग के दौरान उक्त युवक , त्रिभुवन जोशी उम्र 42 वर्ष पुत्र श्री ख़िलानंद जोशी निवासी मेलापानी, थल के शव को रिकवर कर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने किया 550 करोड़ की योजनाओं लोकार्पण एवं शिलान्यास

LEAVE A REPLY