उत्तराखंड मास्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा सोशल बलूनी स्कूल देहरादून में फर्स्ट उत्तराखंड मास्टर स्पोर्ट्स 2021 में मास्टर खेलो का शुभारंभ

735

Dehradun –  वीरेंद्र सिंह पवार की रिपोर्ट  मास्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा सोशल बलूनी स्कूल देहरादून में फर्स्ट उत्तराखंड मास्टर स्पोर्ट्स 2021 में मास्टर खेलो का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि के रूप में  जी एस रावत निदेशक खेल द्वारा खेलों का शुभारंभ कराया गया इस अवसर पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक  संतोष बडोनी अध्यक्ष  विपिन बलूनी  एवं उपाध्यक्ष  अजय बहुगुणा जी मंच संचालक के रूप में  नीरज नयाल  एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव  मो इन उपस्थित थे l


आज का मुख्य आकर्षण रहा गोरखा राइफल्स का बैंड जिसकी धुन पर सभी मास्टर टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया
आज के इस आयोजन में 30 प्लस 40 प्लस 50 प्लस 60 प्लस आदि ग्रुप्स में वॉलीबॉल फुटबॉल बेसबॉल हैंडबॉल शूटिंग एथलीट खेलों का आयोजन किया जा रहा है यह खेल गतिविधियां दिनांक 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सोशल बलूनी स्कूल में चलेगी इस अवसर पर आज वॉलीबॉल में सर्वप्रथम 50 प्लस में दो मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला एक्स आर्मी इलेवन और यूजीबी एनएल डाकपत्थर के मध्य

जिसमें यूजी वी एन एल डाकपत्थर विजई रहा दूसरा मुकाबला पौड़ी सिक्सर बनाम यूके मास्टर्स के मध्य हुआ जिसमें पौड़ी सिक्सर विजई रहा तीसरा मुकाबला 40 प्लस में यू जेवीएनएल डाकपत्थर बनाम टिहरी के मध्य हुआ जिसमें यू जेवीवीएनएल विजई रहा कल 30 प्लस 40 प्लस पुरुष वर्ग 50 वर्ग प्लस एवं 30 प्लस में महिला वर्ग के मुकाबले होने हैं कल के मुकाबले

काफी रोमांचक होने की उम्मीद है साथ ही फुटबॉल में कम से कम 16 से 17 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया हैl एसोसिएशन द्वारा इस भव्य कार्यक्रम अवसर पर सभी खेल प्रेमियों को एवं खिलाड़ियों के लिए जलपान व्यवस्था सोशल बलूनी स्कूल में की गई है

LEAVE A REPLY