लोनिवि मंत्री ने 10 करोड़ 35 लाख की 13 सड़कों का किया लोकार्पण-शिलान्यास कोरोना योद्धाओं को भी किया सम्मानित

241

एकेश्वर (पौडी) – प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग की 10 करोड़ 35 लाख 7 हजार की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को फिर से एक बडी सौगात दी।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने मंगलवार को विकासखण्ड मुख्यालय एकेश्वर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य व जिला योजना के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग की 10 करोड़ 35 लाख 7 हजार की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को फिर से एक बडी सौगात देने के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने 53.75 लाख की (0.950 कि.मी) लाटखाल बछेली मोटर मार्ग का मौन्दाड़ी बग्याली मोटर मार्ग तक मिलान कार्य, 21.00 लाख के क्यार्द मोटर मार्ग (लम्बाई 0.500 कि.मी.), 15.00 लाख की मुरखिल बैंड से नौगांव बिचखौली मोटर मार्ग के निर्माण कार्य (लम्बाई 0.500 कि.मी) और 15.00 लाख रूपये की लागत से बने मलेठी बैंड से गोछीखोत पणिया अवशेष मोटर मार्ग के निर्माण कार्य (लम्बाई 0.500 कि.मी) का लोकार्पण किया।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

इतना ही नहीं उन्होनें अपने विधानसभा क्षेत्र को 2.95 कि.मी लम्बाई की 104.43 लाख की सुन्ना हलाई मल्ली-हलाई तल्ली मोटर मार्ग का निर्माण,द्वितीय चरण स्टेज-1, 158.65 लाख की खलेउ पिपली कुमराड़ी – सालकोट मोटर मार्ग के अमरीकरण कार्य (लम्बाई 2.00 कि.मी.), 53.50 लाख की 1.00 कि.मी. लंबी मलेथा खातिगांव मोटर मार्ग के डामरीकरण, 3 एवं 4 किमी (850 मी.) और 117.59 लाख के धूर-रैसौली मोटर मार्ग के डामरीकरण, 2.00 कि.मी. लम्बे 154.40 लाख की लागत के बडोली बिन्नोली मोटर मार्ग, के कार्य, 151.21 लाख के मलेठी बैण्ड से गौचीखेत-पणिया मोटर मार्ग पर कि.मी. 1 व 2 के डामरीकरण, 121.12 लाख के भरपूर सेम- ग्वाड-कुलासु मोटर मार्ग के कि.मी. 12 (30 मी.), 13 एंव 14 (700 मी.) में डामरीकरण कार्य (लम्बाई 2.00 कि .मी.), 59.42 लाख के जणदादेवी स्योली-मरा-अंदकिल मोटर मार्ग के 12 कि.मी (400 मी.) व 13 कि.मी. (525 मी.) में डामरीकरण कार्य और 10.00 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 0.650 कि.मी. लम्बे
मलेथा खतीगांव मोटरमार्ग से रीठाखाल जणदादेवी मोटर मार्ग के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

कार्यक्रम के दौरान सतपाल महाराज ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा कार्यकत्री एवं महिला मंगल दल, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, खण्ड विकास अधिकारी, स्वास्थ अधिकारी सहित अनेक लोगों को उपहार, प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ उन्हें शॉल ओढाकर भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सत्यराज सिंह, ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी, विधानसभा प्रभारी दर्शन दानू, महामंत्री गोरव धसमाना, गणेश रावत, ज्येष्ठ प्रमुख दिशार्थ नेगी, कनिष्ठ प्रमुख धनेश्वरी देवी, जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण, आरती नेगी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद भट्ट, सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र बमोला, कैप्टन गंगा सिंह, डा.मनमोहन घिल्डियाल, शक्ति केन्द्र अध्यक्ष जोगेश्वर घनशाला, रतन सिंह सुनील रावत, सुरेन्द्र सिंह, यशवंत सिंह, कुलदीप जोशी, भूमाराम पाथरी, प्रशान्त पाथरी, धर्मपाल सिंह, राम सिंह प्रकाश चंन्द जदली, तेजपाल पंवार, अशोक पुण्डीर, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज डोबरियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष चम्पा असवाल, अनुसुचित मोर्चा अध्यक्ष जयपाल, ज्येष्ठ प्रमुख जिला पदाधिकारी नरेन्द्र डण्डरियाल, रंजना बडोला, कुसुम खंतवाल, उपजिलाधिकारी संदीप, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० आरती, बाल विकास अधिकारी सुमन रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुश्रा, खण्ड विकास अधिकारी सुमनलता, सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

 

LEAVE A REPLY