देहरादून – जिलाधिकारी के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमे माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा विधायक खजान दास दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी एवम व्यापार मंडल के पद अधिकारियों के साथ पलटन बाजार से नीचे दर्षनी गेट तक के दुकानदारों के छज्जों को बनाने के लिए राजेश कुमार द्वारा बताया गया की जल्द ही बाजार के छज्जों की समस्या हल कर दी जाएगी जिसमे उनके द्वारा बताया गया की जल्द ही बाजार के सभी छज्जे स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जायेंगे जिसके लिए 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति स्मार्ट सिटी द्वारा दे दी गई है जिसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष एवम पद अधिकारियों द्वारा खुशी जताते हुए और व्यापारियों की जो विकट समस्या थी उसका निवारण करने पर पुष्प गुच्छ देकर आभार प्रकट किया और पंकज मैसोन द्वारा बताया गया की स्मार्ट सिटी द्वारा जो यह छज्जे बनाए जा रहे हैं उससे व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी पिछले डेढ़ साल से बिना छज्जों के जो परेशानियां बारिश के साथ अन्य दिक्कत्ते झेल रहे थे इससे व्यापारी वर्ग को जल्द ही निजात मिलेगी। इस अवसर पर पंकज दीदान, विनय नागपाल, राकेश किशोर गुप्ता, हरीश विरमानी,विनीत मिश्रा,दिव्य सेठी, कार्तिक जेटली मौजूद रहे।