कार्तिक कुमार चेयरमैन द्वारा सुनीत कुमार को बनाया हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष

209

Haridwar –  कार्तिक कुमार चेयरमैन द्वारा लगातार युवाओं को दिया जा रहा है सम्मान सही दिशा सही, मार्ग ,कार्तिक कुमार चेयरमैन ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि हमारे द्वारा लगातार टीम को संगठित किया जा रहा है जिससे युवाओं में नई प्रेरणा नया जोश बना रहे और साथ ही साथ में मानव हित में कार्य कर सकें कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया की मेरी टीम के पदाधिकारी एवं मेंबर उत्तराखंड में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी अलग अलग शहरों में कार्य कर रहे हैं मेरा दायित्व सदैव रहा है कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की घटनाएं विपदा में ना रहे हम सदैव सहारा बनकर कार्य करते आए हैं और करते रहेंगे।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY