नाचुली कुँवरी ऐल्बम का विमोचन

583

देहरादून –  प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में, नाचुली कुँवरी,ऐल्बम का विमोचन पदम श्री जागर सम्राट प्रतीम भरतवाण द्वारा किया गया।इस अवसर पर लोक गायिका मीना राणा मौजूद रही राधाखँन्डी गीत शैली में गाये गये इस एल्बम में गायक शाँन्ति श्रीवाण,और गायिका मीना राणा ने स्वर दिए हैं।लोकगीतों की इस परँपरागत शैली में गाए गीतों को सँगीत विनोद चौहान और सुभाष पाँन्डे ने दिया है।फिल्माँकन सोनी कोठियाल और निर्देशन अरविन्द नेगी ने किया है।इस अवसर पर विजय उनियाल,विजेन्द्र सजवाण,रमेश सारँग,कविता जोशी,हरीश कुकरेजा,उपस्थित रहे कार्यक्रम का सँचालन गँभीर सिंह ज्याडा़ ने किया।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY