Big News चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों पर 22 जनवरी लगाई पाबंदी

215

देहरादून। चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों औऱ रोडशो राजनितिक पार्टीयों पर प्रतिबंध एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। यानी अब 22 जनवरी तक इन पर पाबंदी रहगी। हालांकि चुनाव आयोग ने इनडोर सभाओं के लिए राजनीतिक दलों को थोड़ी राहत दी है। अब इनडोर वाली जगहों पर अधिकतम 300 या कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों के साथ बैठकें आयोजित की जा सकेंगी।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व अनूप चंद्र पांडे ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा व मणिपुर पांचो चुनावी राज्यों के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ वर्चुअल मीटिंग में कोरोना के हालात पर मंत्रणा की।
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को हिदायत दी है कि कोविड प्रोटोकॉल का इन सभाओं के दौरान कड़ाई से पालन करना होगा और आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन नहीं होना चाहिए। साथ ही यह भी कहा है कि 8 जनवरी को जो चुनाव संबंधी व्यापक 16 सूत्रीय गाइडलाइन जारी की गई है। वो भी पहले की तरह लागू रहेगी।

Also Read....  बद्रीनाथ में स्थापित होगा उत्तराखण्ड का पहला Gas Insulated Substation (GIS)

LEAVE A REPLY