Dehradun – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर यह इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए काम करना चाहता हूं। जेपी नडडा को लिखे पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर देने के लिए आभार भी व्यक्त किया। साथ ही कहा कि प्रदेश में युवा नेतृत्व वाली सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा, बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों में मुझे चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया जाए।