देहरादून : थाना चकराता को 108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चकराता से मसूरी रोड पर नागा पोखरी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे।
Also Read.... पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री धामी की पहल — देहरादून में विशेष स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन
मौक़े पर एक कार होंडा यूके 0 7DD 4365 नागा पोखरी तिराहा पर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे सड़क मार्ग पर बर्फ होने के कारण फिसल कर गिर गई, जिसमें सवार अमित बहुगुणा निवासी सहारनपुर उम्र 42 वर्ष व उनकी पत्नी मुक्ता बहुगुणा व उनके बच्चे श्रुति, वैभव ,अवनी सवार थे, पुलिस द्वारा सभी घायलों गाड़ी से निकालकर 108 के माध्यम से उपचार हेतु चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।