Good News स्वच्छ परिवेश के साथ वृक्षारोपण कर मनाया पहला जन्मदिन

416

Dehradun – आज डॉक्टर प्रियंका एवम  विशाल अग्रवाल  ने अपनी सुकन्या अमोहा गुप्ता का प्रथम जन्मदिन स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के साथ मिलकर कई वृक्ष लगा कर मनाया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती होलिबलेस स्कूल में नीम का पौधा लगाया, तत्पश्चात दून यूनिवर्सिटी रोड के नजदीक पीपल का पौधा लगाया एवम सरस्वती विहार में नए पार्क में बेल एवम अशोक का पौधा लगाया। इस अवसर पर स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सचिव रविन्द्र पडियार, बाल पर्यावरण प्रेमी बालिकाएं प्रियांशी पडियार, साक्षी यादव, सनवी भंडारी, देवीना , आदिति शर्मा मौजूद रहीं। स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सचिव ने जनता से भी अपील करी कि

Also Read....  धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब

बाकी लोग भी अपने बच्चे का जन्मदिन स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के साथ या अपने आप पौधे लगा कर मना सकते हो और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए संसार को एक अच्छा संदेश दें।

Also Read....  अमित शाह की अध्यक्षता में सहकारिता मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड के सहकारिता मत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए सुझाव और बताई प्रदेश की सहकारी उपलब्धियां

 

LEAVE A REPLY