विदेश जाने के लिए सही एजेन्सी का चुनाव कैसे करें। – कुमार इंटरनेशनल सर्विसेज

635

देहरादून  – राजपुर रोड, जाखन, देहरादून स्थित कुमार इंटरनेशनल सर्विसेज ने आज एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन कुमार इंटरनेशनल सर्विसेज के प्रबंधक निदेशक श्री मोहित कुमार के द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य ऐसे युवा वर्ग जो विदेश जाकर काम करने के इच्छुक हैं उनका मार्गदर्शन करना है कि सही एजेन्सी का चुनाव कैसे करना है।

Also Read....  कई किमी भीषण पगडंडी नाप डीएम पंहुचे बटोली के अंतिम महिला, बजुर्गों तक; हुए रूबरू स्थानिकों से; बोले प्रशासन हरदम खड़ा यहीं आपके समक्ष

मोहित कुमार ने कहा “आजकल का युवा वर्ग विदेश में काम करने को लेकर बड़ा ही उत्सुक और उत्साहित रहता है। परन्तु इसी अति उत्साह के कारण वह गलत लोगों का चुनाव कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर बैठता है। कभी भी एजेन्सी का चुनाव करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की वह विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा मान्यता प्राप्त है कि नहीं उसका लाइसेंस भली भांति जाँच लें। हमारे उत्तराखण्ड की युवा प्रतिभा को सही दिशा और विदेश में सही नौकरी दिलाने के लिए कुमार इंटरनेशनल सर्विसेज जो 151/3/1. चोपड़ा काम्पलेक्स, राजपुर रोड जाखन, देहरादून में स्थित है एवम् विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा मान्यता प्राप्त रोजगार एजेन्सी है प्रतिज्ञाबद्ध है। अभी दुबई में सिक्योरिटी गार्ड्स की नौकरी के लिए हमारे द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने रायपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का किया स्थलीय निरीक्षण, प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश

LEAVE A REPLY