देहरादून : आज दिनांक 06 फरवरी 2022 (जि.सू.का), इसी प्रकार विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 में डयूटी में लगे कार्मिकों द्वारा मतदान किया गया जिसमें आज कुल 566 कार्मिकों ने पोस्ट बैलेट से मतदान किया, जिसमें विधानसभा चकराता के 24, विकासनगर के 32, सहसपुर के 53, धर्मपुर के 93, रायपुर के 113, राजपुर के 35, देहरादून कैन्ट के 58, मसूरी के 48, डोईवाला के 76 तथा ऋषिकेश के 34 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।