गेनवेल इंजीनियरिंग ने कैटरपिलर के साथ लाइसेंसिंग के समझौते पर हस्ताक्षर किये

422

देहरादून  गेनवेल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने आज निर्माण एवं खनन उपकरण, डीजल एवं प्राकृतिक गैस इंजन, इंडस्ट्रीयल गैस टर्बाइन्स और डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स के वैश्विक अग्रणी विनिर्माता कैटरपिलर के साथ टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग का एक समझौता किया है। यह समझौता भूमिगत खनन उपकरण के लिये हुआ है और ऐसा करके गेनवेल ने अपना परिचालन शुरू करने की घोषणा की है। इस समझौते के तहत गेनवेल इंजीनियरिंग भारत और विश्व के अन्य देशों में बढ़ रहे कोयला उत्पादन में सहयोग देने के लिये मीडियम और हाई सीम के भूमिगत रूम एंड पिलर इक्विपमेंट का विनिर्माण कर सकेगा। कोयला भारत और उभरती अर्थव्यवस्थाओं की ऊर्जा सुरक्षा के लिये महत्वपूर्ण है और इस पहल से भरोसमंद और उन्नत रूम एंड पिलर इक्विपमेंट वैश्विक ग्राहकों को उपलब्ध होगा। इस समझौते के तहत गेनवेल इंजीनियरिंग लाइसेंस्ड कैटरपिलर रूम एंड पिलर इक्विपमेंट तथा हाईवाल माइनर की मौजूदा सक्रिय आबादी को आफ्टर-मार्केट स्पेयर पार्ट्स और सेवा सहयोग भी प्रदान करेगा।

Also Read....  सीएम धामी ने साहित्यकारों को उत्तराखंड दीर्घकालीन साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित किया

गेनवेल इंजीनियरिंग भारत में बुनियादी ढांचे की प्रगति को सहयोग देने की सात दशकों से ज्यादा की समृद्ध विरासत वाली कंपनी गेनवेल कोमोसेल्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में ट्रैक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) का विनिर्माण उपक्रम है। गेनवेल इंजीनियरिंग का लॉन्च विनिर्माण केन्द्र के रूप में विकसित होने की देश की स्थायी क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करता है। इस कोशिश से ‘आत्मनिर्भर भारत’ को विकसित करने का देश का सपना साकार होगा।

गेनवेल इंजीनियरिंग कोलकाता, भारत में अपने विनिर्माण व्यवसाय मुख्यालय को स्थापित करेगा और उसका संयंत्र पानागढ़, पश्चिम बंगाल, भारत में करीब 500 करोड़ रूपये (लगभग 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के निवेश से स्थापित किया जा रहा है। यह संयंत्र पूरी तरह से विकसित होने पर 250 से ज्यादा अत्यंत कुशल तकनीशियनों के लिये रोजगार के अवसर निर्मित करेगा। गेनवेल इंजीनियरिंग कैटरपिलर के साथ टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग के समझौते से गेनवेल ब्राण्ड के अंतर्गत कंटीन्यूअस माइनर्स, फेस हाउलर्स, रूफ सपोर्ट कैरियर्स, स्कूप्स/ मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स, फीडर ब्रेकर्स और हाईवाल माइनर के चुनिंदा मॉडल्स का विनिर्माण करेगा।

Also Read....  राष्ट्रीय लोक अदालत के फैसला नही मान रहा बैंक, यूनियन बैंक के प्रबन्धक पर डीएम सविन बंसल ने दिए आपराघिक कार्यवाही के निर्देश

इस अधिग्रहण पर अपनी बात रखते हुए, गेनवेल इंजीनियरिंग के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहाः ‘’हम भारत में एक मजबूत औद्योगिक विनिर्माण आधार में योगदान देते हुए उत्साहित हैं। अपने उत्पादों, सेवाओं समाधानों और जमीन पर काम करने वाले लोगों के साथ हम ग्राहक के लिये महत्व का निर्माण करने और खनन में उसके सामने आने वाली सबसे कठिन चुनौतियों को हल करने के लिये समर्पित हैं। कैटरपिलर से आईपी लाइसेंस के अधिग्रहण के साथ इस अवस्था में हमारी मुख्य प्राथमिकता होगी यह सुनिश्चित करना कि हमारे ग्राहक सुचारू ट्रांजिशन का अनुभव लें और इसके लिये हम अभिनव उत्पादों की श्रृंखला तथा बेजोड़ सहयोग देना जारी रखेंगे, जिसकी वे कैटरपिलर से आशा करते हैं। हम विभिन्न देशों के सबसे अनुभवी लोगों को एक साथ ला रहे हैं, जिससे एक लगातर बढ़ रहे उद्योग में हमारी मौजूदगी को सहायता मिलेगी।‘’

Also Read....  Indo-Norwegian Information and Cultural Forum Honors Padma Shri Dr. Sanjay in Oslo

इस समझौते पर अपनी बात रखते हुए, कैटरपिलर में रिसोर्स इंडस्ट्रीज की ग्रुप प्रेसिडेंट सुश्री डेनिस जॉनसन ने कहाः ‘’हम मीडियम और हाई सीम के भूमिगत रूम एंड पिलर इक्विपमेंट तथा आफ्टरमार्केट लाइसेंसिंग का गेनवेल इंजीनियरिंग में ट्रांजिशन करके खुश हैं। गेनवेल भारत में एक अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा में निवेश करेगा और उत्पादों की वैश्विक आपूर्ति करेगा। कैटरपिलर और गेनवेल साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिये काम करेंगे कि ट्रांजिशन बाधारहित हो।‘’

गुणवत्ता और निरंतरता, कर्मचारियों के लिये सहयोगी और सुरक्षित वातावरण निर्मित करने और पर्यावरण पर प्रभाव को कम करने के लिये गेनवेल इंजीनियरिंग एकीकृत टेक्नोलॉजी-आधारित समाधान प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। कंपनी आने वाले वर्षों में इस बाजार में वृद्धि के ठोस अवसरों का लाभ उठाने के लिये सुदृढ़ स्थिति में है।

LEAVE A REPLY