ब्रेकिंग मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कांग्रेस ने की शिकायत, पोस्टल बैलेट मामले में

386

Dehradun – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  गणेष गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल नें मुख्य निर्वाचन अधिकारी से देहरादून सचिवालय में भेंट कर सेवारत सैनिकों के डाक मतपत्रों सहित सर्विस मतदाता, सेवारत निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मी, दिव्यंाग 80 वर्श से अधिक आयु के मतदाताओं के संबध में एक ज्ञापन दे पोस्टल बैलेट की मतदान प्रक्रिया को पारदर्षी बनाये रखनें की मांग की है।
उन्होनंे मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सैनिक मतदाताओं के डिडिहाट विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों पर भाजपा तथा निर्दलिय प्रत्याषी के पक्ष में मतदान करते हुए एक विडियों क्लीपिंग भी पैन ड्राईव में प्रमाण के रूप में उपलब्ध कराकर कहा की इस विडियों क्लीपिंग से स्पश्ट है की डाक मतपत्रों का दुरूपयोग किया गया है जिससे चुनाव आयोग के स्वतंत्र व निश्पक्ष चुनाव करानें की भावना का भी उलंघन हुआ है।
उन्होनें आग्रह किया की डाकमतत्र संबधित मतदाता तक पहुंचा या नहंी इसकी उच्चस्तरिय जांच होनी चाहिए और यह सुझाव भी दीया गया की सेवारत मतदाताओं के मतपत्रों का दुरूप्योग ना हो इसके लिए कोई पारदर्षी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए क्यौंकी दूर दराज अपनी ड्यूटी पर तैनात सेवारत सैनिकों के मतपत्र का दुरूप्योग रोका जा सके।
वहीं उन्होनें सेवारत कर्मीयों, दिव्यंाग व 80 वर्श से उपर के मतदाताओं के संबध में भी मतदान प्रक्रिया के सुधार पर भी बल दिया और उसको भी पारदर्षी व्यवस्था बनाए जानें का सुझाव दिया गया है।
उन्होनें कहा की कई विधानसभा क्षेत्रों से उन्हें इस संबध में षिकायतें प्राप्त हुयी है जिसका चुनाव आयोंग को संज्ञान लेकर उचित कार्रवाही करनी चाहिए जिससे की चुनाव प्रक्रिया पर मतदाताओं का विष्वास बना रहे। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष के  साथ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेन्द्र कुमार, महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोषी, प्रवक्ता राजेष चमोली, परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष अष्वनी बहुगुणा, प्रदेष महामंत्री रघुवीर बिश्ट, दिवाकर चमोली, राजेन्द्र सिंह दानू आदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
वहीं प्रदेष काग्रेस अध्यक्ष श्री गणेष गोदियाल नें नगर विकास सचिव षैलेस बगौली से भी दूरभाश पर वार्ता कर श्रीनगर में कूड़ा निस्तारण की अव्यवस्था पर उनका ध्यान आकर्शिकर उनसे मांग की है की श्रीनगर में कूड़ा निस्तारण व श्रीनगर पालिका के कर्मचारियों के वेतन, पंेषन तथा अन्य मदों पर होनें वाले धन को तुरंत निर्गत किया जाए जिससे की नगर पालिका श्रीनगर अपनें कार्याे को सुचारू रूप से संचालित कर सके।
उन्होनंे यह भी आषंका व्यक्त की की यदी श्रीनगर पालिका के कार्याें के लिए उचित व्यवस्था नहीं की तो श्रीनगर महामारी की चपेट में आ सकता है, सचिव नगर विकास नें प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष को आष्वस्त किया की जिलाधिकारी पौड़ी को इस संबध में निर्देषित कर दिया गया है।

Also Read....  राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ में 10 दिन शेष: उत्तराखंड सरकार ने किया ऐतिहासिक कार्य।

LEAVE A REPLY