AHTU व थाना बसंत विहार द्वारा एस्पा सेंटरों का किया गया औचक निरीक्षण।

377

देहरादून : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून द्वारा आज दिनांक 25 फरवरी 20-22 को AHTU देहरादून व थाना बसंत विहार की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जीएमएस रोड क्षेत्र अंतर्गत स्थित spa सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया तो दो स्पा सेंटर एलिट स्पा एंड सलून व अर्बन थाई spa सेंटर पर चेकिंग के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर इनका पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया है व अनियमितताओं के संबंध में अलग से संबंधित को रिपोर्ट रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

Also Read....  श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की

LEAVE A REPLY