तुलाज़ के छात्रों ने किया कपड़ा वितरण अभियान

330

देहरादून : तुलाज़ इंस्टिट्यूट की स्टूडेंट्स कॉउन्सिल ‘विबग्योर’ और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) यूनिट ने आज कपड़ा वितरण अभियान चलाया। दिन के दौरान, छात्रों ने सेलाकुई और प्रेमनगर के स्लम इलाकों में 150 से अधिक जरूरतमंद लोगों को गरम कपड़े वितरित किए।

Also Read....  टीएचडीसीआईएल एचआरडी केंद्र को एसएचआरएम इंडिया द्वारा ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का गौरव प्राप्त

यह अभियान नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति (एनजीओ) के सहयोग से आयोजित किया गया था।

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गर्म कपड़े एकत्र कर, उन्हें पैक किया। कपड़े आकार, लिंग और प्रकार के अनुसार छांटे गए। उन्हें अच्छे से धो कर और इस्त्री कर पैक किए गए।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात अधिकारियों को उचित कार्रवाही के निर्देश

एकत्रित कपड़ों की छँटाई और सफाई के बाद वितरण सफलतापूर्वक किया गया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सुबह-सुबह मलीन बस्तियों का दौरा किया और कपड़ा वितरण अभियान शुरू किया।

Also Read....  कई किमी भीषण पगडंडी नाप डीएम पंहुचे बटोली के अंतिम महिला, बजुर्गों तक; हुए रूबरू स्थानिकों से; बोले प्रशासन हरदम खड़ा यहीं आपके समक्ष

LEAVE A REPLY