शिवरात्रि पर शिवालयों में लगा रहा श्रद्धांलुओं का तांता।

253

देहरादून : रायवाला शिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिरों व शिवालयों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही शिव भक्तों में उत्साह बना रहा। जलाभिषेक को लोग प्रातः चार बजे से ही पंक्तित्वद्ध लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। जलाभिषेक का सिलसिला दिन के बारह एक बजे तक चलता रहा। प्रतीतनगर स्थित बनखण्डी मंदिर व साहबनगर स्थित ओणेस्वर मंदिर के मंदिर समिति द्वारा भव्य शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र के हजारों लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया।

Also Read....  श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की

मंगलवार को शिवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों व शिवालयों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। जलाभिषेक को लोग प्रातः चार बजे से ही पंक्तित्वद्ध लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। जलाभिषेक का सिलसिला दिन के बारह एक बजे तक चलता रहा। प्रतीतनगर में प्राचीन बनखंडी महादेव मंदिर, सोमेश्वर महादेव, पीपलेश्वर महादेव, शिव चौक, रायवाला गांव में प्राचीन शिव मंदिर व साहबनगर में ओणेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा और हजारों की संख्या में लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। प्रतीतनगर स्थित बनखंडी महादेव व साहबनगर स्थित ओणेश्वर महादेव मंदिर मंदिर समिति द्वारा आयोजित किए गए मेले में लोगों ने झूला, चरखी के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

Also Read....  महाराज के एक्शन के बाद पौड़ी अस्पताल में हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती

बनखंडी मंदिर समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह चौहान व सचिव अजय साहू ने बताया कि पुलिस प्रसाशन व वोलिंटियरों के सहयोग से शिवरात्रि मेला सम्पन्न हुआ है। उन्होंने बताया कि में मेले में आए सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। शिव चौक स्थित शिव मन्दिर व पीपलेश्वर मंदिर में शिव भक्तों ने श्रद्धालुओं व राहगीरों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान मन्दिर समिति के अध्यक्ष दीवन चौहान, सचिव अजय साहू, करण मौर्य, बिक्रम तड़ियाल , गणेश रावत , महेश पांवर , रुपा असवाल, रजनी रावत , सुषमा तिवाड़ी, अनिता देवी ,दिलबर पंवार, प्रेम सिंह नेगी, दीपक, दीप्ती रावत, लता नेगी, बीना देवी, नीरज नागर, दर्शन तड़ियाल ,एके सिंह , शूरवीर पंवार, टीकाराम जोशी, परिमल गिरी, भगवती बिजल्वाण आदि मौजूद थे।

Also Read....  देवभूमि के सपूत सुभाष राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कारर, 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए प्रेरणा स्रोत

LEAVE A REPLY