अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित होंगी महिला पत्रकार – अध्यक्ष उत्तराखंड पत्रकार यूनियन

345

देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन करेगाद्ध संगोष्ठी में ही उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगाद्ध
यह जानकारी उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के महामंत्री हरीश जोशी ने दी । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द कंडारी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब देहरादून में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूनियन के पदाध्किारी और कार्यकारिणी सदस्यों के बीच आठ मार्च महिला दिवस पर संगोष्ठी आयोजित करने और प्रदेश में लंबे समय से पत्रकारिता करने वाली महिला पत्रकारों को सम्मानित करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुयी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि आठ मार्च को यूनियन वरिष्ठ महिला पत्रकारों का सम्मान करेगी और साथ ही संगोष्ठी में वर्तमान परिस्थितियों में महिलाओं महिलाओं का समाज में योगदान को लेकर चर्चा भी की जायेगी। बैठक में यूनियन के संरक्षक व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, यूनियन के उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, महामंत्री हरीश जोशी, संगठन मंत्री विनोद पुंडीर, कोषाध्यक्ष मनमीत रावत, सचिव सुशील रावत, प्रचार मंत्री शूरवीर सिंह भंडारी, गढ़वाल मंडल प्रभारी संजय किमोठी, तिलजराज के साथ ही अन्य सदस्य मौजूद थे।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

LEAVE A REPLY