कांग्रेस की समीक्षा बैठक 21 को, देवेन्द्र यादव और अविनाश पांडेय करेंगे नेताओं संग मंथन – महर्षि

340

देहरादून –  उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक 21 मार्च को देहरादून में आहूत की गई है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी  देवेन्द्र यादव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनाव की स्थिति के आकलन और सांगठनिक पहलुओं का जायजा लेने के लिए नियुक्त  अविनाश पांडेय बैठक लेंगे। ये नेता विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन सहित तमाम पहलुओं की समीक्षा करेंगे।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पार्टी के सभी विजयी विधायक, सभी प्रत्याशियों और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बैठक में चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के साथ ही संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को गतिशील और संगठन की दृष्टि से मजबूत करने पर भी बैठक में विचार किया जाएगा।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

 

LEAVE A REPLY