देहरादून – एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने क्षेत्र में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो युवतियों को मुक्त कराया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी और सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी के नेतृत्व में टीम ने 24 मार्च की शाम को मुखबिर की सूचना पर झील पुल के पास क्लमेंटाउन में चेकिंग की। इस दौरान अनैतिक व्यापार के अपराध में संलिप्त गिरोह के सदस्य एक महिला व एक पुरुष को स्विफ्ट कार गिरफ्तार किया गया।साथ हीअनैतिक व्यापार को बहला फुसला कर लाई गई पीड़ित महिलाओं को मुक्त कराया। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना क्लेमेनटाउन पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम और आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज कराया गया ।
पूछताछ का विवरण
पीड़ित महिलाओं द्वारा पूछताछ में बताया कि आरोपी उनको नौकरी का झांसा देकर एवं गरीबी का फायदा उठाकर अनैतिक व्यापार के धंधे में लगा देते हैं। दिल्ली व अन्य जगह से लाकर वाहनों से अलग-अलग जगह ले जाते हैं ।आज हमें यह लोग सेलाकुई से देहरादून ले जा रहे थे पीड़ित महिलाएं मूल रूप हरियाणा व मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। वर्तमान में दिल्ली राज्य की निवास कर रही हैं।
अपनी सचिन का कबूलनामा–
सचिन कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई वर्ष से अनैतिक व्यापार के कार्य में लिप्त है ।पूर्व में वह गुड़गांव में रहकर आरोपी पूजा पांडे के साथ देह व्यापार का धंधा करता था ।उसके बाद वह देहरादून आ गया और अभी अभिषेक नाम के व्यक्ति के साथ अन्य राज्य से लड़कियों की सप्लाई कर उनसे देह व्यापार का कार्य करवाते हैं। यह लोग व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में अलग-अलग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते हैं । व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से वाहनों के माध्यम उन्हें होटलों में ठहराते हैं और ग्राहकों की इच्छा अनुसार अलग-अलग जगह छोड़ते हैं, आज भी यह पीड़ित महिलाओं को लेकर को क्लेमेनटउन झील के पास से होते हुए ग्राहकों के पास जा रहे थे, की पुलिस द्वारा इनको पकड़ लिया गया। सचिन कुमार व पूजा पांडे के मोबाइल की जांच करने पर पाया की इनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के नाम से एस्कॉर्ट सर्विस आदि ग्रुप बनाए गए हैं इस पर अभियुक्त सक्रिय रूप से कार्य करते रहते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सचिन कुमार पुत्र स्व पवन कुमार निवासी ग्राम शाहबाजपुर पोस्ट ऑफिस बीकमपुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी बाया खाला पार सेलाकुई थाना सेलाकुई जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष।
2- पूजा पांडे पत्नी अविनाश पांडे निवासी कृष्णा पुरी सरवरी सोडाला जयपुर राजस्थान हाल पता C7 सिकंदरपुर गुड़गांव, हरियाणा, उम्र 30 वर्ष।
अभियुक्तगण से आपत्तिजनक सामग्री , दो मोबाइल फोन नगद धनराशि व स्विफ्ट कार बरामद किया गया
*पर्यवेक्षक अधिकारी—*
क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी
A.H.T. U देहरादून
2- महिला उपनिरीक्षक अनीता नेगी A.H.T. U देहरादून
3- हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह A.H.T. U
4- कांस्टेबल धर्मेंद्र A.H.T. U
5- मoकांo रैना रावतA.H.T. U
6- कांस्टेबल सहदेव त्यागी A.H.T. U
7- मo कांo रचना डोभाल A.H.T. U
8 – कॉन्स्टेबल संदीप
9- कॉन्स्टेबल प्रदीप