भाजपा युवा मोर्चा महानगर ने अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया। – अंशुल चावला

528

देहरादून : युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयान करने वाली फिल्म कश्मीरी फाइल्स पर की अभद्र टिप्पणी, कश्मीरी पंडितों के दर्द का जिस प्रकार मजाक बनाया गया और कश्मीरी फाइल्स मूवी को झूठा करार दिया।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

इस अमानवीय कृत्य के विरोध में धर्मपुर स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला, कुलदीप पंथ, शंकर रावत, विपुल मंडोली, समर गुप्ता, नीरज पंप, विमल चौधरी, तरुण जैन, अक्षय जैन, सत्यम अरोड़ा, ऋषभ पाल, आदित्य नैयर, ईश्वर थापा, सूरज पत्री, अनस बैग, नवीन पोखरियाल, शेखर भाटी, आदि उपस्थित रहे।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

LEAVE A REPLY