देहरादून – देहरादून प्रदेश में राशन डीलरों को सरकार द्वारा समय पर लाभाँस नहीं दिया जा रहा है,पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कोठियाल ने इस पर रोश प्रकट किया,और कहा,एफ जी आई कर्मचारी राशन डीलरों के कोरौनाकाल का गरीब कल्याण योजना का राशन फ्री बाँटा गया जिसके लाभांन्स भाडे़ पर २० ०/०प्रतिशत कमीशन अधिकारियों द्वारा लिया जा रहा है।जबकि पिछले वर्ष सितँबर माह से डीलरों को लाभाँन्स नहीं दिया गया है।पर्वतीय क्षेत्रों मेंकिसी भी गोदाम में इलेक्ट्रानिक तराजू नहीं है।संगठन ने अतिशीघ्र सरकार से ,नैट पैक,मशीन रोल,स्टेशनरी,दुकान का किराया,इलैक्ट्रानिक तराजू ,बिजली का बिल,और मानदेय देने की माँग की है।जब भी डीलरों द्वारा आन्दोलन किया जाता हैतो उनका उत्पीड़न कर लाईसेंन्स जब्त तक कर दिया जाता है।मजबूरन सभी गल्ला ब्यापारियों को आन्दोलित होना पडे़गा।