नेक्सा आईफा 2022 (Nexa- IIFA 2022) के साथ वूश डिटर्जेंट एक्सपर्ट्स की पार्टनरशिप

338

Dehradun –  अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कारों के 22वें संस्करण यास द्वीप, अबू धाबी में होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जे डब्लू मैरियट, जुहू, मुंबई में आयोजित प्रेस वार्ता में सलमान खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे और मनीष पॉल सहित अनेक बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने भाग लिया। प्रेस वार्ता में आये सभी कलाकारों “Equality Begins At Home” यानी “बारबराई घर से शुरू” के अनोखे कांसेप्ट की खूब सराहना की और वूश प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर भी किए. इस अवसर पर हर्षवर्धन जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर , वूश वाशिंग एक्सपर्ट ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “आईफा के साथ वूश की यह पार्टनरशिप वीमेन एम्पावरमेंट और जेंडर इक्वलिटी के सन्देश को प्रमोट करेगा औरत साथ ही साथ इस मंच लोगों को इसके लिए जागरक भी करेगा। हम लगातार चौथे वर्ष आईफा के साथ अपनी ब्रांड साझेदारी की घोषणा करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे है. वूश हाल ही में वूश फैब वॉश लिक्विड डिटर्जेंट ले कर आया है जिसे मार्किट में पसंद किया जा रहा।

Also Read....  हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा : रेखा आर्या

LEAVE A REPLY