हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार में लगे हैं – शुक्ल

234

देहरादून –  नार्वे से आए पत्रकार शरद शुक्ल विदेशों में निरन्तर हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं,५६ लाख के लगभग आवादी वाला ये देश निरन्तर विकास कर रहा है,वहाँ के परिवेश और रहन शहन पर वार्ता की स्कूल कैसे हैं सफाई की क्या ब्यवस्था है,पर चर्चा की,वहाँ पर अखबार बहुत सस्ता है।वहाँ पर पत्रकारिता का स्तर ऊँचा है।वहाँ पर पत्रकारों की आय भी बहुत अच्छी है।उन्होंने अपने जीवन के पत्रकारिता के अनुभव भी पत्रकारों के साथ शेयर किए,इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र अँथवाल महामंत्री ओ पी बेंजवाल,सुबोध भट्ट महेश पाँडे जी ने पत्रकार शुक्ल को संम्मानित कर अभिनंन्दन किया।

Also Read....  हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा : रेखा आर्या

LEAVE A REPLY