देहरादून में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं में वांछित गैंगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 20 लाख रु0 का माल बरामद

286

Dehradun –  दिनांक 05/10/2021 को डा0 नितिन पाण्डेय नि0 शिवम विहार जाखन थाना राजपुर देहरादून ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके क्लीनिक से नगदी चोरी होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर थाना राजपुर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मु0अ0सं0 202/21 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, दिनांक 11/10/2021 को डा0 प्रवेश कुमार नि0 इन्जीनियर एन्कलेव जाखन राजपुर देहरादून ने किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर से ज्वैलरी चोरी के सम्बन्ध में थाना राजपुर पर तहरीर दी जिसके सम्बन्ध में थाना राजपुर पर: मु0अ0सं0 205/2021 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया । थाना क्षेत्र में हुई उक्त चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दिनंाक: 15-10-2021 को थाना राजपुर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों निसार अली पुत्र अऩवर निवासी आजाद कालोनी माजरा तथा नासिर पुत्र कमरुद्दीन नि0 शाहपुर थाना बेहट सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तों से पूछताछ में घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त एहसान पुत्र इस्लाम नि0 शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया जो अभियोग में वांछित चल रहा था । श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वांछित अभियुक्तों तथा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में, थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना राजपुर में वांछित अभियुक्तगणों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम मे दिनांक: 15-04-2022 को थाना राजपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों में वांछित चल रहे शातिर चोर एहसान पुत्र इस्लाम नि0 शाहपुर थाना बेहट जनपद सहारनपुर को कस्बा कलसिया थाना बेहट जनपद सहारनपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से जनपद देहरादून के विभिन्न थानो में पंजीकृत चोरी के 05 अभियोगो से सम्बन्धित लगभग 20 लाख रु0 का माल बरामद किया गया । अभियुक्त एहसान जनपद देहरादून के डालनवाला थाने से गैंगस्टर एक्ट में भी वाँछित चल रहा है ।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

एहसान पुत्र इस्लाम नि0 शाहपुर थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 35 वर्ष।

*पूछताछ का विवरण :-*

पूछताछ में अभियुक्त एहसान द्वारा बताया गया कि निसार अली, नासिर और मेरे द्वारा जनपद देहरादून में विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। हम तीनों का एक गैंग है, जिसका सरगना नासिर पुत्र कमरुद्दीन निवासी शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर है, जिसके विरूद्ध उ0प्र0 व उत्तराखण्ड मे चोरी के लगभग 20 से 25 मुकदमे दर्ज है। नासिर तथा निसार अली आपस में जीजा साले है। निसार देहरादून में बन्द घरो की रेकी कर उनके बारे में सूचना मुझे तथा नासिर को देता था फिर मैं तथा नासिर सहारनपुर से देहरादून आते थे और हम तीनो मिलकर उन बन्द घरो में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी के बाद खर्चे लायक कुछ सामान निसार व नासिर अपने पास रखते थे तथा बाकी का सारा माल बेचने हेतु वह मुझे देते थे। चूंकि नासिर एक पेशेवर चोर है तथा निसार अली स्मैक पीने का आदि हैै इसलिये कोई इनसे माल नही खरीदता था तथा इनके द्वारा चोरी का माल बेचने पर पकड़े जाने की आशंका बनी रहती थी। मेरी आम शोहरत ठीक है, मेरे माल बेचने पर कोई शक नही करता था। हमारे द्वारा माह-अक्टूबर 2021 में जाखन क्षेत्र में 02 बन्द घरो में, अगस्त 2021 में डालनवाला क्षेत्र में मोहिनी रोड में बन्द घर में, अप्रैल-मई 2021 में तेगबहादुर रोड पर बन्द घर में तथा माह सितम्बर 2021 में क्लेमनटाउन क्षेत्र मे बहल रोड पर बन्द घर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

*विवरण माल बरामदगी :-*

*1- मु0अ0सं0 127/21 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना डालनवाला:-*

1- 01 हार पीली धातु
2- 01 हार चेन पैन्डिल लगा पीली धातु
3- 01 मटर माला पीली धातु
4- 01 मंगलसूत्र बड़ा पीली धातु
5- 01 मंगलसूत्र छोटा पीली धातु
6- 01 जोड़ी सोने के कड़े पीली धातु
7- 02 चूडिया अगल-अलग पीली धातु
8- 01 जोड़ी झुमकी ट्रीपल लेयर पीली धातु
9- 02 जोड़ी डायमंड टॉप्स
10- 01 जोड़ी टॉप्स पीली धातु
11- 01 जोड़ी टॉप्स सफेद पीली धातु
12- 01 अंगूठी लेडीज पीली धातु

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

*2- मु0अ0सं0 196/21 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना डालनवाला*

1- 01 मंगलसूत्र पीली धातु
2- 01 जोड़ी कान के कुण्डल पीली धातु
3- 02 कटोरी सफेद धातु
4- 10 सिक्के सफेद धातु

*3- मु0अ0सं0 152/21 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना क्लेमनटाउन*

1- 01 चेन पीली धातु
2- 01 अंगूठी जेन्ट्स पीली धातु
3- 01 अंगूठी लेडिज पीली धातु
4- 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु
5- 03 जोड़ी टॉप्स पीली धातु के
6- 01 ब्रेसलेट सफेद धातु

*4- मु0अ0सं0 205/21 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना राजपुर*

1- 01 चेन पीली धातु
2- 01 ब्रेसलेट पीली धातु

*5- मु0अ0सं0 202/21 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना राजपुर*

1- 20 हजार रु0 नगद

*आपराधिक इतिहास -*

1- मु0अ0सं0 127/21 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना डालनवाला
2- मु0अ0सं0 196/21 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना डालनवाला
3- मु0अ0सं0 152/21 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना क्लेमनटाउन
4- मु0अ0सं0 205/21 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना राजपुर
5- मु0अ0सं0 202/21 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना राजपुर
6- मु0अ0सं0 271/21 धारा 2/3 गैंग0 एक्ट थाना डालनवाला
7- मु0अ0सं0 296/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना बेहट सहारनपुर
8- मु0अ0सं0 588/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बेहट सहारनपुर

*पुलिस टीम -*

1- थानाध्यक्ष मोहन सिंह थाना राजपुर देहरादून
2- उ0नि0 सनोज कुमार थाना राजपुर देहरादून
3- उ0नि0 राजेश असवाल थाना क्लेमनटाउन देहरादून
4- का0 422 मनमोहन थाना राजपुर देहरादून
5- का0 398 आनन्द सिंह थाना राजपुर देहरादून

LEAVE A REPLY