ब्रेकिंग न्यूज़ पच्चीस हज़ार के ईनामी बदमाश गुड्डू को STF उत्तराखंड ने मुठभेड़ बाद खानपुर/बिजनौर के लगे जंगल इलाके से किया गिरफ्तार

325

Roorkee – वर्ष 2021 में गंगनहर हरिद्वार से सरेआम महिला से ज्वैलरी और नगदी लूटने वाले *पच्चीस हज़ार के ईनामी बदमाश गुड्डू को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने मुठभेड़ बाद खानपुर/बिजनौर के लगे जंगल इलाके से किया गिरफ्तार*

Also Read....  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता।

ईनामी बदमाश थाना *गंगनहर हरिद्वार और थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से लूट में साथ ही मंगलौर पुलिस से मुठभेड़ में था वांछित*

पूर्व में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे जिसमे *2007* में बिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़,*2013* में मुजफ्फरनगर में डकैती,मोदीनगर से वर्ष *2004* मे गैंगस्टर एक्ट भी लगा था

Also Read....  06 गांवों को सड़क से जोड़ने के लिये मंत्री ने दिये त्वरित कार्रवाई के निर्देश

उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपना नया गैंग बनाकर आपराधिक वारदातो को अंजाम देने से पहले एस.टी.एफ. उत्तराखंड ने किया विफल

Also Read....  आपात स्थिति में बंकर के रूप में इस्तेमाल होंगे बेसमेंट

LEAVE A REPLY