राहगीरों के लिए शुरू किया ‘पत्रकार राजेंद्र जोशी स्मृति प्याऊ’

421

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने पिछले साल कोरोनाकाल में आज ही के दिन दिवंगत हुए क्लब के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी की स्मृति में क्लब गेट के बाहर ग्रीष्म काल को देखते हुए आम राहगीरों के लिए प्याऊ शुरू किया है। दोपहर स्व. जोशी के पुत्रों नितिन जोशी, शांतनु जोशी व पुत्री नेहा कोठियाल ने क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ इस प्याऊ की औपचारिक शुरुआत की।

इससे पूर्व क्लब सभागार में बैठक में राजेंद्र जोशी के अलगावा बीते रोज दिवंगत हुए युवा वीडियो जर्नलिस्ट अनिल नेगी व पिछले दिनों दिवंगत हुए कमल नयन गोयल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले साल कोविड ने कई पत्रकारों को हमसे छीन लिया, इनमें पत्रकार राजेंद्र जोशी भी थे। उन्होंने कभी भी तनाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया और हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते थे। उत्तराखंड आंदोलन के दौर में भी वे निरंतर सक्रिय रहे। वक्ताओं ने कहा कि क्लब के युवा सदस्य अनिल नेगी की आकस्मिक मृत्यु भी बेहद स्तब्धकारी है। कमल नयन गोयल भी क्लब से लगातार जुड़े रहे। उनका हाल ही में निधन हुआ, जो काफी दुरूखद है।

Also Read....  जनपद में यातायात प्रबन्धन तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत होगा चौराहों का निर्माण

क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल की अध्यक्षता व महामंत्री ओपी बेंजवाल के संचालन में आयोजित स्मृति सभा में क्लब पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर स्व. जोशी के पुत्रों व पुत्री के साथ ही दिवंगत कमल नयन गोयल के भाई राजकमल गोयल, क्लब के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त मंत्री नलिनी गोसाईं, कार्यकारिणी सदस्य महेश पांडे, सोबन गुसाईं, राजकिशोर तिवारी, राजेश बड़थ्वाल, प्रवीन बहुगुणा के अतिरिक्त मंजुल माजिला, भूपत सिंह बिष्ट, अवधेश नौटियाल, रमन जायसवाल, शशि शेखर, तिलक राज, केएस बिष्ट, संजय नेगी, पारस नेगी, मनीष भट्ट, चेतराम भट्ट आदि मौजूद रहे।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा, खराब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

LEAVE A REPLY